गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर मेमू परिचालन शुरू, समय की होगी बचत

Share This News
गिरिडीह-मधुपुर रेललाइन पर पहली बार मेमू ट्रेन का परिचालन हुआ। अब इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। मेमू के परिचालन से गिरिडीह यात्रियों को विलंब की समस्या से निजात मिल जाएगी। पुरानी व्यवस्था में गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजर ट्रेन देर से आने पर तय समय पर न खुलकर देर से खुलती थी। जिसका कारण था कि इंजन को आगे जोड़ना पड़ता था।
मेमू ट्रेन में ये समस्या अब दूर हो जाएगी। मेमू ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर लगा होता है, इस कारण यह तुरंत स्पीड पकड़ लेती है। साथ ही स्टॉप आते ही जल्द रुक भी जाती है। इससे समय की बचत होती है। गिरिडीह से मधुपुर पांच फेरे लगानेवाली पैसेंजर ट्रेन फिलहाल अभी चार फेरे लगा रही है।