गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Share This News
गिरिडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु जिला प्रशासन जूट गई है। इस चुनाव में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने को लेकर अभी से ही जिला प्रशासन ने सभी स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के संबंध में किए जा रहे तैयारियों व व्यवस्थाओं सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारियों व अन्य विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा पंचायत चुनाव को लेकर शेष तैयारियों को जल्द पूर्ण करने एवं योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने का आवश्यक निदेश दिया। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों से त्रिस्तरीय पंचायत के पदों एवं स्थानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण एवं आवंटन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण एवं आवंटन की प्रक्रिया के तहत हर पहलुओं को देखना आवश्यक है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के निमित्त झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा-17, 36 एवं 51 एवं धारा 21, 40 एवं 55 तथा झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 9 से 18 तक में स्थानों एवं पदों के लिए विहित प्रावधानों के अनुरूप अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण का आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी तथा सामान्य क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्रों के लिए स्थानों एवं पदों का आरक्षण एवं आवंटन झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 9(क) तथा 9(ग) में विहित प्रक्रिया के तहत अनुसूचित क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्रों के लिए स्थान पदों का आरक्षण एवं आवंटन नियम 9(ख) एवं 9(घ) में विहित प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
पंचायत आम निर्वाचन नियमावली के नियम-11 के अधीन इस तृतीय पंचायत निर्वाचन 2021 के विभिन्न पार्टियों को आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के आवंटन हेतु पिछड़ा वर्ग अन्य अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के क्रम में निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किया जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंडवार मतदान केंद्रों की जानकारी ली तथा मतदान केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रशिक्षु आईएएस,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।