गिरिडीह: हथियार के बल पर जेवर कारोबारी के सेल्समैन से हुई लूट के मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: हथियार के बल पर जेवर कारोबारी के सेल्समैन से हुई लूट के मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
Share This News
हथियार के बल पर धनबाद के जेवर कारोबारी के सेल्समैन से 20 लाख रुपये की हुई लूट के मामले में गिरिडीह की बगोदर पुलिस ने चार अपराधियों को दबोच लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से 3 लाख 6 हजार नगद के अलावे लूट के दौरान इस्तेमाल में लाए गए बोलेरो वाहन, अपाचे बाइक और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में कोलकाता निवासी मो. गुलजार उर्फ मो. बबलू बोलेरो मालिक सफीक, कोडरमा के जयनगर थाना के गोहाल निवासी मोहन दास और धनवार के घोड़थंबा ओपी के बसगी गांव निवासी मो. आफताब शामिल है।
गिरिडीह पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि 22 जून को धनबाद के सर्राफा कारोबारी उपेंद्र भदानी के सेल्समैन कृष्णा नुनिया करीब 20 लाख का तगादा वसूल कर वापस धनबाद लौट रहे थे। इसी दौरान सिराज और बोलेरो मालिक सफीक समेत उसके गिरोह के आठ अपराधियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप वैगनआर वाहन को ओवरटेक कर वैगनआर के चालक सूरज शर्मा व सेल्समैन कृष्णा नुनिया को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में करते हुए वापस बगोदर के घंघरी टोल प्लाजा के समीप ले गये और लूट की घटना को अंजाम दिया था।
प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी शामिल थे।
इस दौरान एसपी अमित रेणु ने पूरे लूटकांड के उद्भेदन में शामिल बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और उनकी पुलिस टीम को रिवार्ड देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।