गिरिडीह पुलिस ने चार पहिया वाहनों को चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को दबोचा
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह पुलिस ने चार पहिया वाहनों को चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को दबोचा
Share This News
गिरिडीह पुलिस ने वाहनों को चुराकर बेचने वालों को बिहार में धर दबोचा है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने आज गिरिडीह पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि झारखण्ड से वाहनों की चोरी करने वाला मास्टरमाइंड बिहार के मुजफ्फरपुर में बैठा हुआ था। उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 जून की रात में गिरिडीह जिले के डुमरी, नगर एवं हीरोडीह थाना क्षेत्र से 3 चार पहिया वाहनों की चोरी हो गई। इसके पहले भी एक चार पहिया वाहन की चोरी हुई थी ।
खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उन्होंने बताया कि बिहार के मुज्जफरपुर से कृष्णा उर्फ राहुल शर्मा एवं रामविवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने गिरिडीह से चोरी की हुई बेलेनो और बोकारो से चोरी की हुई ब्रेजा को बरामद किया है । साथ ही पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी और गाड़ी बेचकर खरीदी कई मोबाइल को जप्त किया है । एसपी अमित रेणु ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा गिरिडीह , बोकारो , जामताड़ा , गोड्डा समेत कई जिलों से चार पहिया वाहनों की चोरी की गई है । एसपी के अनुसार वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह के विरुद्ध भागलपुर , गया , मुंगेर और बेगूसराय में 11 मामले दर्ज है ।अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।