गिरिडीह झारखण्ड

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया गया

Share This News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस कार्यकर्ताओं ने झंडोतोलन कर एवं पौधारोपण कर मनाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यार्थी परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख राजेंद्र कुमार ने झंडोतोलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान अभाविप 73 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कुल 73 वृक्ष लगाए गए तथा उसे सरंक्षण देने का संकल्प लिया गया जिसमें कुल 6 जगहों पर ध्वजारोहण और वृक्षारोपण किया गया जिसमें गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह , आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, बेंगाबाद ,गाण्डेय, सरिया देवरी, जमुआ प्रखंड समेत विभिन्न जगहों पर किया
मौके पर परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख राजेंद्र कुमार ने कहा कि ज्ञान, शील, एकता के मंत्र को लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं संप्रुभता को बनाये रखने के उद्देश्य से 1948 से आज तक अपने विचारों की क्रांति को लेकर विद्यार्थी परिषद गतिमान है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी जवाबदेही को निभाते हुए समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
राष्ट्र के प्रति निष्ठा, युवाओं की आवाज, अखंड भारत की परिकल्पना एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक विद्यार्थी परिषद है। राष्ट्र का झंडा ही हमारा एजेंडा है। वहीं जिला संयोजक कुमार गौरव ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस नाते हम सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए।
मौके पर प्रदेश एसएफडी प्रमुख राजेंद्र कुमार, जिला संयोजक कुमार गौरव, विभाग संयोजक दीपक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय ओझा, अभिषेक शर्मा, आशीष सिंह, नगर सहमंत्री अक्षय कुमार, भोला राम, गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, गिरिडीह कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, आरके महिला कॉलेज सहमंत्री खुशी गुप्ता, सुष्मिता कुमारी, तानिया कुमारी, शिवम गुप्ता, ऋषि त्रिवेदी, अभिषेक वर्मा,सतीश कुमार, आकर्षण गुप्ता, शिवम वर्मा, निशु पटेल,आदि लोग मौजूद थे।