जमुआ:- विकाश यादव
जमुआ प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन में सहायक तकनीकी प्रबन्धक अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे शनीवार को किसान मित्रो के साथ मासिक बैठक की गई, जिसमें अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पीएम ० किसान सम्मान योजना के तहत सभी लाभुकों को केसीसी ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसे शत प्रतिशत योग्य किसानो का लाभ दिलाना है।
प्रत्येक पंचायत से दो सौ सत्तर(270 ) किसानो का केसीसी देना है और कहा कि इस लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर पुरा करना है जो कृषक मित्र तय समय पर केसीसी फार्म नही जमा करेंगे उस पर कानुनी करवाई किया जाएगा। बैठक में कृषक मित्र रामकुमार बर्मा , शैलेश यादव , जिबलाल यादव , मनोज राय ,पप्पू बर्मा ,सचिदानंद राय ,बद्री कुमार यादव , नियामत अंसारी, मंजूर अंसारी, छोटन सिंह जयप्रकाश नारायण बर्मा सुदामा यादव , सहित कई कृषक मित्र उपस्थित थे।