झारखंड में आज वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार केवल दूध, दवा की दुकाने, पेट्रोल पंप, खाने के होटल और रेस्टुरेंट ही खुलेंगे। इसके अलावा किसी भी अन्य आर्थिक गतिविधि को संचालित करने की इजाजत नहीं दी गयी है।
रविवार लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालो से पुलिस कारण पूछ सकती है। आपको बता दे कि 30 जून को जारी अंतिम स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन्स के अनुसार राज्य में अगले आदेश तक रविवार को होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही गयी थी। सरकार ने सात जुलाई को कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी थी।