गिरिडीह झारखण्ड

माँ भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Share This News

सिहोडीह पंचायत अंतर्गत शंकरचक में बुधवार को माँ भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ हेतु भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा में महिलाएं व कुवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।यात्रा गाजे बाजे के साथ शंकरचक से निकल कर बनखनजो उसरी नदी तट पर पहुँच कर जलभर कर सिहोडीह मुख्य मार्ग होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुँची।रास्ते मे सिहोडीह मुखिया संदीप शर्मा ने श्रद्धालुओं के लिये पानी व शर्बत का व्यवस्था किया।

सारे श्रद्धालु माता का जयकारा लगाते हुए 5 किलोमीटर की यात्रा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया।विगत कई साल से शंकरचक के कालीमंडा का जीर्णोद्धार नही हो पाया था इस वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से पूजा समिति की निर्माण किया गया उसके बाद कुछ ही महीनों में माता रानी का मंदिर बनकर तैयार हो गया।उसी निमित आज से तीन दिवसीय माँ भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई।यज्ञ को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद तुरी,लखन प्रसाद बर्णवाल, प्रमोद राम,पूरन तुरी,मोन्हा पश्वान,हूरो तुरी,धनेश्वर तुरी,बलेश्वर तुरी,मधु तुरी,अयोध्या प्रसाद,विनोद कुमार,गेडा तुरी,सूरज वर्मा,राजेश दराद, बजरंगी तुरी,दिलीप बर्णवाल आदि लगे हुए थे।