गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: बकरीद को लेकर विधि व्यवस्था संबंधित शांति समिति की बैठक आयोजित

Share This News

आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में बकरीद पर्व व रोड टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने आगामी बकरीद पर्व 2021 के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण एवं कोविड-19 गाइडलाइन का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सके। उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए हमें विशेष सावधानियां एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने बताया कि कोविड के संभावित तिसरी लहर को देखते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही साथ जिले में वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना से बच्चों की सुरक्षा हेतु चाइल्ड पीडियाट्रिक वार्ड सभी प्रखंडों में तैयार कर लिया गया है। इसके साथ-साथ जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन एवं ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अभी कोरोना का एक्टिव केस शून्य है। ये हमारे लिए अच्छी बात है, मगर कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों यथा फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन करने का निदेश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बकरीद त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। लोग अपनों के साथ अपने घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कोरोना को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, हैंण्डवॉस, मास्क/ फेस कवर व सैनिटाईजर आदि चीजों का इस्तेमाल करते हुए स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इसके अलावे अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें, ताकि कोरोना वायरस के खतरे से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें तथा सभी समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बकरीद त्यौहार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए शांति समिति, विभिन्न संगठनों के सदस्यों और प्रतिनिधियों से बातचीत कर विवादित स्थानों पर पेट्रोलिंग के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन इस पर विशेष ध्यान दें तथा यदि किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें। इसके अलावा उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को माइकिंग कराने का निदेश दिया।