जमुआ:- विकाश यादव
लोक डॉउन के चलते स्कूल बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई।इसे देखते हुए। उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय जमुआ के पारा शिक्षक प्रयाग यादव ने सोमवार को ब्लॉक केम्पस स्थित नर्सरी में बच्चों बच्चों की पढ़ाई शुरू किए हैं।वे अध्यापन कार्य मे समाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं।बच्चे भी खुश हैं और उनके अभिभावक भी।इस बाबत शिक्षक श्री यादव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं।
शिक्षक को नौनिहालों के भविष्य कि चिंता होनी चाहिए जबकि आज कुछ निजी संस्थान शिक्षा को भी कारोबार बना दिये।उनकी नजर बच्चों के भविष्य पर नहीं बल्कि उनके अभिभावकों की जेब पर रहती है।कहा बड़ी बड़ी आधुनिक इमारतों के स्कूल में पढ़ाई कम दिखावा ज्यादा होता है।उन्होंने लोगों से अपील किया कि निजी स्कुलो के चकाचौंध में न फंसें।कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षक का होना जरूरी है।कहा निजी संस्थानों में सस्ते पारिश्रमिक पर शिक्षक रखे जाते हैं उनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद बेमानी है।कहा जितने महापुरुष व वैज्ञानिक हुए कोई भी कॉन्वेंट स्कूल से नही पढ़े बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़कर देश और दुनिया का नाम रोशन किये।