गिरिडीह झारखण्ड

त्योहारों को लेकर गिरिडीह पुलिस हुई अलर्ट, रैफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

Share This News

जमशेदपुर से पहुंचे आरएफबीे कंपनी सीआरपीएफ के 106 बटालियन और नगर थाना के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को जवानों की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के बड़ा चौक से शुरू हुई। जो शहर के मुस्लिम बाजार, पदम चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, टावर चौक, नटराज चौक होते हुए बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ कैंप तक किया गया। बताया गया कि जमशेदपुर से आर एफ बी के 106 जवान फेमिलीलाइजेशन एक्सरसाइज को लेकर गिरिडीह पहुंचे हैं। जानकारी दी गई कि हर साल जवानों की मूवी बटालियन का कार्य क्षेत्र किया जाता है।

उसी के संदर्भ में आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च कर किया गया। बताया गया कि आगामी आने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस की भारी मात्रा में तैनाती की जाएगी। साथ ही संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट अनूप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सप्ताह तक लगातार हम लोगों के द्वारा चलाया जाएगा। इन सात दिनों के दरमियां शहर के विभिन्न हॉस्पिटल, मंदिर, मस्जिद और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही पूर्व में घटित घटनाओं के स्थानों को भी चिन्हित कर जवानों की तैनाती की जाएगी। जानकारी दी गई कि दंगा होने के पूर्व हम लोगों को इंफॉर्मेशन प्राप्त हो जाए उसको लेकर हम लोगों द्वारा तैयारी की जाएगी।