गिरिडीह झारखण्ड

विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ, उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Share This News

1 अगस्त से 7 अगस्त, 2021 तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में भ्रमण कर स्तनपान के फायदे, सुरक्षित तरीके स्तनपान कराना आदि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

उपायुक्त ने विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर कहा कि स्तनपान नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत है। जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है बल्कि उनके संपूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अगस्त के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

मौके पर उपायुक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पोषण अभियान, यूनिसेफ अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।