विक्रमादित्य क्लासेज द्वारा 10th पास किए हुए बच्चों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विक्रमादित्य क्लासेज के 95% से अधिक 10 बच्चों एवं 80% से अधिक 20 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉक्टर कुलदीप नारायण, डॉ सुमन, डॉ अरविंद, डॉ प्रियंका, वीरू वर्मा, मुन्ना कुशवाहा एवं माया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे,।गिरिडीह जिला मे विक्रमादित्य क्लासेस, IIT- JEE / NEET/ NTSE/ KVPY/ OLYMPIAD एग्जाम की तैयारी कर रहे है छात्रों के लिए है ।
क्योंकि अब आईआईटी या प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों, AIIMS या अन्य मेडिकल कालेज या देश के अन्य प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने शहर में, IIT(ISM) धनबाद एवं अन्य उच्च संस्थानों से पासआउट तथा अनुभवी शिक्षकों की टीम के साथ विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
गिरिडीह मे ये सुबिधा आईआईटियन के द्वारा इसलिए किया जा रहा है ताकि देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज या अन्य प्रमुख संस्थानों में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स जिन्हें बेहतर तैयारी के लिए गिरिडीह अपने घर से कोटा या दूर दराज बड़े शहरों मे जाना पड़ता था वो अपने घर मे रहकर सस्ती कोचिंग जिसमें सही मार्ग दर्शन, अच्छे और To The Point स्टडी मटेरियल के साथ जिससे किसी भी टॉपिक को आसानी से समझा जा सके एवं स्टूडेंट्स हर सब्जेक्ट्स में अपनी अच्छी पकड़ बना सकें और देश के प्रमुख संस्थानों में नामांकन कराकर अपने सपनों को उच्ची उड़ान दे सकें।।।