मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोजगार देने की वादाखिलाफी से खफा हो आज झारखंड यूथ एसोसिएशन गिरिडीह के द्वारा अगस्त क्रांति की शुरुआत की गयी। इस दौरान झारखंड यूथ एसोसिएशन के युवाओं ने गिरिडीह के झंडा मैदान में प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे झारखंड यूथ एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद सही रिक्त पदों को भरा जाएगा पर अभी तक एक भी नियुक्ति नही हुई है, जिसके कारण झारखंड के सभी युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे है। अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नही लेती है तो सभी युवा रांची पहुँचकर 10 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद कुमार, चंदन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार राय, डब्लू यादव, संजय यादव, रवि कुमार, श्रीकांत सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, अक्षय कुमार, विकास कुमार, संदीप, विक्रम, उत्तम,मिथलेश, रंजीत, छोटी, बिट्टू, नीरज, अजीत, अमित, आशीष वर्मा आदि उपस्थित थे।