गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में सावन मेला सह तीज महोत्सव का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह के श्याम मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह की प्रेरणा शाखा के द्वारा सावन मेला सह तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेरणा शाखा द्वारा लगाए गए मेले में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लजीज व्यंजनों के स्टॉल के साथ-साथ कपड़ों, आभूषणों की भी दुकानें लगाई गई थीं इस दौरान मेले को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

सावन मेला सह तीज महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रेरणा शाखा की सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस तरह के आयोजन से लोगों को एक जगह एक साथ मिलने जुलने का मौका मिलता है। साथ ही बच्चों को मेले का आनंद लेते हुए प्रतियोगिता में शामिल हो अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर मंच भी मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मारवाड़ी युवा मंच के युवा सदस्य मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष तूलिका सराओगी मौजूद थी। वही मेले को सफल बनाने में प्रेरणा शाखा की आशा खंडेलवाल, रिया अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, सरिता मोदी समेत कई सदस्या मौजूद थी।