75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने ऐतिहासिक मैदान गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस पावन पर्व पर माननीय मंत्री ने महापुरुषों/आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों एवं गिरिडीह जिले के मैट्रिक एवं इंटर में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी अकलू कर्मी की बेटी कुमारी धिंदू कुमारी, बेको, बगोदर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें मैट्रिक से फर्स्ट रैंक लाने वाली पूजा कुमारी(490 अंक, 98%), पारसनाथ दिगंबर जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाज़ार, डुमरी तथा इंटरमीडिएट से साइंस विषय में सृष्टि वर्मा, (450 अंक, 90%), राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, वाणिज्य विषय में मोहम्मद कैफ, (457 अंक, 91.4%), गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय, कला विषय में अरुण मल्लाह, (460 अंक, 92%) प्लस टू उच्च विद्यालय, कुम्हरलालों, गिरिडीह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर गिरिडीह के ऐतिहासिक गिरिडीह स्टेडियम में उपस्थित जिले के सभी गणमान्य, सम्मानित अतिथिगण, अधिकारीगण, मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं। साथ ही मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जैसे उन तमाम महापुरुषों को नमन करता हूं, जिनके संघर्ष एवं बलिदानों के कारण हमें आजादी मिली। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इस युद्ध में शामिल अन्य सभी व्यक्तियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। समाज के सभी वर्गों को हर संभव आर्थिक सहायता, सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य एवं जिले का सर्वांगीण विकास करना हम सबका दायित्व है। हम सभी गरीबों और विकास से वंचित आबादी को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हम सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अथक रूप से लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने विकासात्मक योजनाओं के साथ राज्य के विकास की रूपरेखा तैयार की है। राज्य सरकार द्वारा तय की गई नीतियों एवं योजनाओं के अनुरूप ही इस जिला के विकास के प्रति हम संकल्पित एवं समर्पित है। और इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर विकास की प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त बातें माननीय मंत्री, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग बादल पत्रलेख ने गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कहीं।
*समारोह में इनकी उपस्थिति*
मुख्य समारोह में गांडेय विधायक सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, डायरेक्टर, डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, गिरिडीह सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण एवं अधिकारीगण तथा नागरिक उपस्थित थे।