गिरिडीह झारखण्ड

प्रखंड सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को प्रमुख श्रीमती सुलोचना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अशोक कुमार उपस्थित थे। बैठक की कार्यवाही 15 वीं वित योजना से शुरू की गई ।मौके पर प्रमुख ने सदन में 15वें वित्त के तहत ली जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति पटल पर रखा। समिति के सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई और योजना कार्य की स्वीकृति पर मोहर लगा दी गई।

इसके अलावा 15 वीं वित के तहत आवाद्द और अनावद्द योजना से कुल एक करोड़,लगभग चालीस लाख, रूपये की योजना की स्वीकृति दी गई। वही आवद्द योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन की प्राथमिकता दी गई। इसमें जल मीनार, पेयजल, एवं संरक्षण के अलावा नाली, सोखता गडे, स्नान घाट, कचरा प्रबंधन आदि योजनाओं में खर्च की जाएगी। वही अनावद्द योजना में पीसीसी पुल, पुलिया लिया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख सुलेचना देवी ने कहा कि पिछले सात आठ  माह से राशि पड़ी हुई है। सदन में योजना कार्य की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने सदन से अपील की है कि सभी पंचायत समिति सदस्य एक सप्ताह के अंदर योजना को धरातल पर कार्य शुरू कर दें।

उन्होंने बीडीओ से 10 सितंबर के अंदर कार्य योजना को धरातल पर शुरू करने का निर्देश दिया है। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी बबलू कुमार चौधरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, सहायक गोदाम प्रबंधक बबलू चौधरी, उप प्रमुख चंद्रशेखर राय,  प सं स अभिनव कुमार पासवान, ब्लॉक कर्मी नीरज कुमार, मो, शाहिद, भिखारी राम, सुनील चौधरी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, प्रमिला देवी, मो, इसराइल, हीरा देवी, गीता देवी, रिंकी देवी, जानकी देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थे।