शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब झारखंड के शराब दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी। झारखंड में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री की शिकायत के बाद उत्पाद मुख्यालय ने एक सख्त निर्देश जारी किया है। उत्पाद मुख्यालय से आयुक्त उत्पाद अमीत कुमार ने बुधवार को सभी सहायक आयुक्त उत्पाद व सभी अधीक्षक उत्पाद को जारी निर्देश में यह अनिवार्य कर दिया है कि शराब की सभी खुदरा दुकानों में अब डिस्प्ले बोर्ड लगेगा, जिसमें एमआरपी का भी डिस्प्ले करना होगा। डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया तो उक्त दुकानदार की खैर नहीं है। सभी खुदरा दुकानों की डिस्प्ले के साथ फोटोग्राफी होगी, जिसे मुख्यालय को सौंपना अनिवार्य है।