लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट और अविष्कार डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वाधान में एक जांच शिविर अविष्कार डायग्नोस्टिक, कोर्ट रोड बरगंडा, गिरिडीह में लगाया गया, जिसमें 60 लोगों का निशुल्क लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज की जांच की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारा क्लब पूर्व में ही निर्णय लिया था कि क्लब के द्वारा सितंबर माह के प्रत्येक रविवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। आज के शिविर में लोगों से आग्रह किया गया कि मधुमेह पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले रही है । इसलिए इससे सचेत रहने की जरूरत है । लोग स्वस्थ रहने के लिए रेगुलर जांच कराएं। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को भी क्लब के द्वारा कैंप लगाया गया था जिसमें 54 लोगों का निशुल्क जांच किया गया था। आज के कैंप में कई लोगों ने प्रथम बार लिपिड प्रोफाइल और डायबिटीज की जांच करवाएं।
कैंप में क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश, उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन संजय कुमार, लायन सुमन कुमार, लायन विकास गुप्ता सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। कैंप को सफल बनाने में अविष्कार डायग्नोस्टिक के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।