गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने हिंदी दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया

Share This News

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेंगाबाद में बनहत्ति स्थित स्कॉलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं के द्वारा विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राएं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हिंदी दिवस को विशेष बनाने का काम किया। इस दौरान सेमिनार मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान छात्रों को बताया गया कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय यह हिंदी की ही शक्ति थी, जिसने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया था और आंदोलन को नई दिशा दी थी। कौन भूल सकेगा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के उद्घोष को ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ जिसने हजारों लोगों को स्वतंत्रता के यज्ञ में आहुति देने के लिए प्रेरित कर दिया। यह किसी भाषा की ही शक्ति हो सकती है जो इतिहास बदल सकती है। भाषा को राष्ट्रीय एकता का पर्याय भी कहा जाता है जैसे महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए हिंदी भाषा को एकदिवसीय उत्सव ना बनाकर इसकी राह में आने वाले हर बाधाओं को दूर करने का प्रयास करने तथा इसे विशाल और वृहद् करने का प्रयास करने का संकल्प दिलाया। सेमिनार को सफल बनाने हेतु विनोद हाँसदा, मुकेश कुमार साह और प्रियांशी कश्यप आदि अनेकों प्रशिक्षुओं ने अपना योगदान दिया।