गिरिडीह झारखण्ड

धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली अनुमति, कक्षा 6 से ऊपर सभी विद्यालय खुलेंगे

Share This News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में अनलॉक को लेकर बड़ा एलान किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही एक अन्य बड़ी घोषणा सरकार के द्वारा की गयी है। स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की पढाई नहीं होगी। कक्षा 6 से ऊपर के छात्र ही स्कूल आ सकेंगे। उनकी पढाई ऑफलाइन मोड पर स्कूलों में होगी। राज्य के सभी कॉलेज अब पूर्व की भांति संचालित हो सकेगी। बार एवं रेस्टोरेंट अब रात के 11 बजे तक खुले रहेंगा। इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। मास्क का इस्तमाल अनिवार्य है।