प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आज़ादी के 75 वें वर्ष में आयकर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत एक कार्यक्रम आज दिनांक 18 सितम्बर’ 2021 को नरेन्द्र सिन्हा बरमसिया चिल्ड्रेन पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस उपलक्ष्य में पार्क में 50 पौधे लगाए गए. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने देश को “प्रदुषण से आज़ादी” दिलाना है. यह कार्यक्रम आयकर विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में आयोजित की गयी, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनु कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक श्री सोनू ने आयकर विभाग के इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की . साथ ही उन्होंने आयकर अधिकारी श्री चौधरी के माध्यम से आयकर विभाग को ये सुझाव दिया कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयकर दिवस के दिन पूरे भारतवर्ष में होना चाहिये.
इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में आयकर अधिकारी गिरिडीह आर. के. चौधरी, निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक मगलेश कुमार, संजय कुमार एवं शसुधीर कुमार उपस्थित थे . शहर के प्रबुद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट एस. के. केडिया, विकाश खेतान, दीपक सोंथालिया, विकाश बगरिया, प्रकाश कुमार दत्त, ब्रह्मदेव प्रसाद, अंशुल तुलस्यान,रौनक सिंह, रौशन चौरसिया एवं अभ्या स्मृति उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में असहयोग दियेI