झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गिरिडीह इकाई पांचवीं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रखंड कार्यालय गिरिडीह के परसाटांड स्थित में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा रहे। इस दौरान बताया गयी कि कार्यक्रम के माध्यम से संगठन में प्रखंड सदस्य विद्यालयों के विकास हेतु अपने वार्षिक कार्य योजना की घोषणा कर। इसके अंतर्गत एक वर्ष में विद्यालय व शिक्षक के हितों को प्राथमिकता दिया गया। कार्यक्रम में किसी भी हालत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्य करने के लिए प्रतिबंध हैं। साथ ही साथ संगठन के साख निर्माण हेतु। बेमिसाल कार्य हेतू विशेष बल देने पर जोर दिया गया। अभिभाषण समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा संगठन के प्रति समर्पण तथा कार्य संस्कृति से अवगत कराया गया।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संगठन अपनी रणनीति जब दिखेगी तो झारखंड राज्य के शिक्षा व्यस्था के दशा और दिशा नए आयाम हेतु मील का पत्थर साबित होगा। अभिभाषण में उपस्थित संगठन विकास मंत्री परमेश्वर प्रसाद वर्मा ने एक प्रेरक गीत गया। जो काफी सराहनीय रहा। प्रखंड अध्यक्ष सहदेव महतो ने वार्षिक कार्य योजना से अवगत कराया। अभिभाषण समारोह में जिला संरक्षक अजीत कुमार मिश्रा ने संघ के अंतर्गत निजी विद्यालयों के शिक्षकों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने विद्यालय में समर्पन भावना से काम करे ताकि समाज में बेहतर शिक्षा का माहौल बना सके। तथा संगठन में शिक्षक जुड़ें। अंतिम अभिभाषण में राम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा समाप्ति की गई। मीडिया प्रभारी विकाश वर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक इस संगठन से जुड़ें ताकि प्राइवेट स्कूल का विकास हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सचिव – प्रमोद गुप्ता, कोषड्यक्ष – प्रयाग प्रसाद वर्मा, गुलमुहम्मद अंसारी, डी एम डी अलगुंदीया, परमेश्वर प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार रवानी, राम वर्मा, ज्ञानेश्वर सिन्हा, राजेश राम आदि हजारों की संख्या में उपस्थित थे।