गिरिडीह झारखण्ड

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन

Share This News

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गिरिडीह जिले के उद्योगपतियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में आज एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी इंडस्ट्रीज के प्रबंधकों के द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए गए। इस कॉन्क्लेव में जिले के उद्योग जगत से जुड़े उद्योगपतियों को उद्योग में आने वाली समस्याओं एवं आर्थिक विकास के नए अवसरों पर चर्चा की गई। साथ ही जिले में उद्योग को बढ़ावा देने एवं रोजगार व उद्यमिता के अवसर के सृजन व अन्य विभिन्न बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उचित प्रयास किए जाएंगे।

उक्त कार्यक्रम में शामिल उद्योग जगत के उद्योगपतियों ने उपायुक्त को उद्योग क्षेत्र में आ रही शिकायतों व समस्याओं से अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़के, पेयजल एवं विद्युत आदि को विकसित करने पर बल दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़के, पेयजल एवं विद्युत आदि को विकसित करने के उचित प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सड़के की मरम्मती व अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि निर्यातकों को सस्‍ती ब्‍याज दरों पर ऋणों की आसान उपलब्‍धता सुनिश्चित करने की समस्‍या जल्‍द ही सुलझा ली जाएगी। साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों से बात के दौरान उनकी समस्याओं के निपटारे का भरोसा दिया।