गिरिडीह झारखण्ड

श्री आरके महिला कॉलेज में सेमेस्टर-4 की छात्राओं को दी गयी विदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

Share This News

आरके महिला कॉलेज में पीजी इतिहास और हिंदी की छात्राओं ने सेमेस्टर चतुर्थ की छात्राओं को विदाई दी इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, अतिथि पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आरती वर्मा ,पूर्व प्राचार्य डॉ पुष्पा सिन्हा ,डॉक्टर सुनील कुमार प्रोफेसर एसके राय आदित्य ने मां सरस्वती के चित्र पर और संत विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की परंपरा रही है कि जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को अंतिम वर्ष में विदाई देती रही है भारतीय संस्कृति एक विशाल है जिसका निर्वहन हमारी छात्राएं करती आ रही है। लेकिन कोविड़ काल में विगत 2 वर्षों से इस प्रकार के आयोजन नहीं हुए थे। इस वर्ष भी छात्राओं ने कोविड का पालन करते हुए कार्यक्रम को किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉ आरती वर्मा डॉ पुष्पा सिन्हा, प्रोफेसर सुशील कुमार राय, डॉक्टर संजीव सिन्हा, डॉक्टर जटाशंकर सिंह, रंजीत राय सिंडिकेट मेंबर ने बारी-बारी से छात्राओं को आशीर्वचन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य और गीत का समा बांध दिया विदाई का पल होते हुए भी वातावरण खुशनुमा रहा। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रुप से आशीष वर्मा एवं दीक्षा कुमारी शिक्षण सहायक आरके महिला कॉलेज ने किया कार्यक्रम का संचालन पीजी हिंदी सेकंड सेमेस्टर की अर्चना पांडेय इतिहास विभाग की विनीता रॉय और काजल स्वरूप ने किया। समारोह को सफल बनाने में शालू, रूपा ,पल्लवी ,संगीता, राखी और पूर्णिमा ने भूमिका निभाई।