गिरिडीह झारखण्ड

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का मकान, कई घरों में घुसा पानी

Share This News

धनवार/ जितेंद्र कुमार

चक्रवाती तूफान गुलाब का असर गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। मूसलाधार बारिश और तूफान के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। गिरिडीह के धनवार प्रखंड के गोरहन्द गांव में भारी बारिश व तेज तूफान के कारण हरिबंश यादव पिता बुधन महतो का कच्चा मकान गिर गया। जिससे हजारों की संम्पत्ति का नुकसान हुआ। हरिबंश यादव की माने तो वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है, मिट्टी का मकान काफी जर्जर व पुराना है। हल्की बारिश होने से भी पूरे मकान में पानी घुस जाता है। इस विषय में ग्राम प्रधान व अधिकारियों से कई बार मदद की गुहार लगा चुके है लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नही हो पाया है। मकान गिरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधनमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की मांग कर रहे है। इधर भारी बारिश के कारण कई कच्चे मकानों में बारिश का पानी घुस गया है जिससे लोगों को रहने में काफी परेशानी हो रही है। खेतों में लगे धान के फसल को भी भारी नुकशान हुवा है। फसल लगने के पहले ही धान गिर गया है जिससे किसानों में चिंता का विषय बना हुआ है।