गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: कार के तहखाने में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में चांदी के साथ पुलिस ने 2 लोगों को दबोचा

Share This News

गिरिडीह की मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक कार के तहखाने से भारी मात्रा में चांदी का बिस्किट बरामद कर वाहन पर सवार बोकारो के अरविंद और पीरटांड़ के गोविंद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली कि गिरिडीह से चांदी को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने थाना के सामने वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान JH 09 AE – 4300 नम्बर की कार को रोका और एक घंटे की तलाशी के बाद कार में बने तहखाने से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के पास कोई भी वैध कागजात नहीं मिला है। दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर गिरिडीह के मधुकर ज्वेलर्स में छापेमारी की गई। वहीं ज्वेलर्स दुकान के कर्मियों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।