गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में कोविड टिका एक्सप्रेस शुरू

Share This News

गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस की चार गाड़ी को किया गया रवाना । सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि केयर इंडिया के द्वारा चार गाड़ी गिरिडीह जिले को उपलब्ध कराई गई है , जो प्रखंडवार टीकाकरण के आच्छादन वृद्धि हेतु सहयोग किया जाना है । टिका एक्सप्रेस गांव में जाकर जहां पर टीका का कम कवरेज है वहां पर टीका एक्सप्रेस जाएगी।

प्रत्येक गाड़ी को ढाई सौ डोज का लक्ष्य रखा गया है, सिविल सर्जन ने कहा कि यह जिले के लिए बेहतर साबित होगा।अभी वर्तमान में केअर की टीम गिरिडीह स्टेडियम एवं आज से Townhall में वैक्सीनशन का कार्य कर रही है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद (जिला टी.वी ऑफिसर) श्री ओम प्रकाश (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) केअर प्रतिनिधि मनीष भारद्वाज, आकाश मेहेर , वेरीफायर एवं ANM उपस्थित थे।