गिरिडीह झारखण्ड

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया मिलन समारोह सह सेमिनार का आयोजन

Share This News

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से शनिवार को सेमिनार सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव राहुल बर्मन, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे। इस सेमिनार में संस्था को मजबूत करने को लेकर उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावे सदस्यों की जो समस्याएं हैं उसे दूर करने की बात कही गई।

इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि काफी कम समय मे सीसीआई के सदस्यों की संख्या दो सौ के पार हो गया है। इस माह के अंत तक एक सौ नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव राहुल बर्मन ने कहा कि चेंबर की यह पहली बैठक है। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर संजय सिंह, संजय कुमार, दिवेन तिवारी, सुजीत कपिस्वे, धर्म प्रकाश, मनीष विनायक, राहुल कुमार, सुदीप गुप्ता, संदीप विमल, गोपाल, भदानी, राजीव कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।