भाकपा माले के द्वारा आज लखीमपुर उत्तर प्रदेश में हुए घटना की कड़ी निंदा करते हुए आज माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और नगर के उज्ज्वल से साव के अगुवाई में दर्जनों समर्थक के साथ अगरगाघाट में मोदी सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान माले नेताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिस्र के बेटे आशीष मिस्र तीन गाड़ियों से आकर किसानों पर गाड़िया चढ़ाई गई है। जिससे चार किसान और चार आम लोग भी कुचल कर मर गए,भाकपा माले मंत्री के बेटे पर हत्या का मामला दर्ज करने को अपील करती है और न्यायालय के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करती है।ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के राष्ट्रीय पार्षद राजेश सिन्हा व माले नेता उज्जवल साव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को लगातार धोका दे रही है,अब हत्या करने पर उतारू है।
किसान,महिला,अल्पसंख्यक, अनुबंधकर्मी,मजदूरो के लिए अभिशाप बनी हुई है,कोई खुश नहीं है मोदी सरकार जो किसानों और अन्नदाता का भी नहीं हो रही है,अब हत्या पर उतारू हो रही है सरकार,पुतला दहन में सरफ़राज़,मेराज अंसारी,राजू दास,राजेश डोम, मोहम्मद, सद्दाम,मोदी दास,भुनेश्वर दास,दिलीप,अजय,छोटू दास,प्रदीप कुमार,दिलीप राजवार आदि दर्जनों मौजूद थे।