गिरिडीह झारखण्ड

पुलिस का बोर्ड लगाकर अवैध शराब का व्यापार करने के आरोप में पार्षद कमल सिंह समेत पांच लोगों गिरफ्तार

Share This News

पुलिस का बोर्ड लगाकर अवैध शराब का व्यापार करने के आरोप में गिरिडीह के वार्ड नं 23 के पार्षद कमल सिंह समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के नावाडीह पुल के पास शराब लदे दुर्घटनाग्रस्त वाहन के जांच के बाद पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। बुधवार शाम पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया गया कि पिछले दिनों पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा एक वाहन पचंबा के नावाडीह पूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ।

वाहन में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल की और गिरिडीह कोल्डिहा के रहने वाले वार्ड पार्षद कमल सिंह, विरण कुमार मंडल मुजफ्फरपुर बिहार निवासी रंजीत कुमार , धनबाद के राजगंज के रहने वाले सुशील कुमार टुडू और धनबाद के शंभू टुडू को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इस मामले में वाहन से जब्त सामग्रियों और तकनीकी इनपुट के बाद जांच पड़ताल को गति दी गई जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ डीएसपी संजय राणा , इंस्पेक्टर अनिल कुमार,नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।