गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में किया गया ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

Share This News

गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा 6th गिरीडीह जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन श्री गुरु नानक विद्यालय स्टेशन रोड में 9 और 10 अक्टूबर को किया गया। इसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर विकास लाल उपस्थित थे । समापन समारोह में गिरीडीह जिला के खेल पदाधिकारी श्री अमित सिंह सर उपस्थित हुए ।

सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में किया गया था सब जूनियर, केडेड, जूनियर और सीनियर और इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के द्वारा किया गया । जो गिरीडीह जिला के लिए बिल्कुल ही नया था। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कोडरमा से चलकर आए राष्ट्रीय रैफरी राजेंद्र कुमार , शशिकांत विश्वकर्मा ,रीकेश कुमार ,ज्योति कुमार ने निभाया।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के नाम सब जूनियर बॉयज भवानी प्रजापति ,अक्षत जैन, प्रिओम , आयुष स्वर्णकार ,आर्यमन जैन सभी ने स्वर्ण पदक जीता ,दक्ष तिवारी ,मन्नान हरदीप, ने रजत पदक ,तेजस, आराध्या, शगुन सृष्टि ,आराध्या ने कांस्य पदक विकी कुमार, समीर अंसारी ,निखिल कुमार, तन्मय ,कृतिका ,सचिन ,उदय दीपक, अविनाश, संस्कृति ,सोनाली ,अदीति,कार्ति,रितेश कुमार ,बादल, पूजा ,अंजलि सभी ने स्वर्ण पदक जीत कर अपना नाम रोशन किया।

कृष्णा ,नितेश, समीर, अभिजीत, प्रतीक, विकी कुमार, राजेश ,सुनीता, निशा ने रजत पदक जीता रंजीत समीर शिवम राज संदीप इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार , के अलावा रोहित ,शशिकांत विश्वकर्मा ज्योति कुमार ,रितेश कुमार ,दीपक कुमार एवं इत्यादि का सहयोग रहा।