गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक शिष्टमंडल सचिव राहुल बर्मन के नेतृत्व में माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसके माध्यम से चेंबर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया गया कि आपदा प्रबंधन के तहत रविवार को सप्ताहिक बंदी है उसे हटाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए सचिव राहुल बर्मन ने कहा की अभी सप्ताहिक बंदी के तहत कई व्यवसाय को रविवार को बंद रखा जा रहा है।
दिवाली और महापर्व छठ को देखते हुए यह मांग किया गया कि जो सप्ताहिक बंदी के तहत प्रतिष्ठानों को बंद रखा जा रहा है उसमें छूट मिले और सप्ताहिक बंदी समाप्त हो। इस दौरान विधायक सुदिव्य सोनू ने आश्वस्त किया कि चेम्बर के द्वारा दिया गया ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री के पास प्रस्तुत कर मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध करेंगे।
शिष्टमंडल में सचिव राहुल बर्मन, उपाध्यक्ष संजय कुमार , कार्यकारिणी सदस्य धर्म प्रकाश, उदय भदानी, राहुल कुमार, मसरूर सिद्धकी शामिल थे।