जमुआ / विकाश यादव
सदाबहार खेल मैदान खसलोडीह मंडरो युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित डे नाईट फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में बोडो फुटबॉल टीम को एकतरफ़ा मुकाबले में 3 गोल से पराजित कर ज़न्नत स्पोर्टिंग क्लब रैईयोडीह बना चैंपियन । विजेता ,उपविजेता टीम को नगद राशि,ट्रॉफी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन में आयोजक कमिटी के प्रधान पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश गोप, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन,सचिव अनिल शर्मा,उप सचिव दिल मोहम्मद,सलेयडीह खोरोडीह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद पासवान,दिलीप पासवान,बरवाबाद मुखिया रामचंद्र वर्मा,दिलीप राय उर्फ दीपू दा,मसरफ़ अंसारी,रहमत अंसारी,रहमान अंसारी,जुम्मन चाचा,शमशेर अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सलीम टेंट द्वारा फ्री में आकर्षक लाइटिंग किया गया था जिसका दर्शकों,अतिथियों ने सराहना किये। मैच देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ा था। रैईयोडीह टीम के कप्तान मो क़ादिर अंसारी व मेंटर मो शब्बीर अंसारी ने टीम का बेहतरीन संयोजन किया था। मौके पर युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है,सद्भाव का संचार होता है। पोबी पंचायत में स्टेडियम निर्माण की दिशा में यथोचित पहल किया जायेगा। टीम का चैंपियन बनने की उपलब्धि पर पंचायत वासियो में काफी प्रसन्नता की लहर है।