गिरिडीह झारखण्ड

पुलिस ने सिहोडीह से दो साइबर अपराधियों को दबोचा, छात्र बनकर रह रहे थे किराए के मकान में

Share This News

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित श्रवण वर्मा के मकान में छापामारी कर साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधी को रंगेहाथ क्राइम करते पकड़ा है। जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि जवानों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया परंतु वह चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कोरबंधा निवासी अजय मंडल और दुसरा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी पप्पू मंडल है।

वहीं कोरबंधा का मुकेश मंडल भागने में सफल रहा। दरअसल साइबर थाना प्रभारी सुरेश को लगातार यह सूचना मिल रही थी श्रवण वर्मा के किराये के मकान में किराये पर रह रहे कुछ युवक सीरियल कॉल कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना पर साइबर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुअनि विशाल सिंह की अगुवाई में मंगलवार को सिहोडीह में छापामारी की गयी। साइबर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से सिम कार्ड, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार फरार मुकेश मंडल के साथ गिरफ्तार दोनों अजय और पप्पू मंडल सिहोडीह के श्रवण वर्मा के घर काफी महीनों से रहकर पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान इन घटनाओं को अंजाम देते थे।