झारखंड ऊर्जा विकास समिति संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में बुधवार को एक टीम डाडीडीह पहुँच कर विद्युत विभाग के जीएम अरविंद कुमार से मुलाकात की और विद्युत कर्मियों की मांगों पर चर्चा की।बताया गया कि इस दौरान गिरिडीह के अंदर विभिन्न डिवीजन सबडिवीजन में कार्यरत विद्युत कर्मियों से संबंधित मांगों पर वार्ता की गई एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के आलोक में जीएम अरविंद कुमार ने श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर विद्युत कर्मियों से संबंधित एरियर का भुगतान ,मंथली पेमेंट, जिन कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है उनको रखने की प्रक्रिया सुरु किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के विभिन्न डिवीजन में कार्यरत एजेंसियों के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर स्पष्टीकरण देने की भी बात कही है।
झारखंड ऊर्जा विकास समिति के अध्यक्ष अजय ने बताया कि विद्युत आपूर्ति क्षेत्र गिरिडीह के अंदर बहुत सारी खामियां है जिसमें प्रमुख रुप से जितने भी क्रमी काम कर रहे हैं उन्हें सुरक्षा से संबंधित कहीं कोई समान नहीं दिया जा रहा है। वही उनको पहचान पत्र मंथली पेमेंट में भी धांधली की जा रही है। साथ ही 2017 से लेकर अभी तक का एरियर भुगतान नहीं हो पाया है।
लेकिन आज की वार्ता बहुत ही सौहार्दपूर्ण रही है और हमें विश्वास है कि 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान जीएम कार्यालय से कर लिया जाएगा।इस वार्ता में संघ के महामंत्री अमित कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, बालगोविंद महतो,दिलीप सिंह, सुभाष कुमार सिंह सहदेव कुमार महतो, राम कुमार बिंद, अमित कुमार, तिलक पंडित ,संतोष मोदक दूधेश्वर महतो,भागीरथ महतो, राजेश रवानी ,हरी प्रसाद महतो , सहित अन्य कर्मी शामिल हुए।