गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, गिरिडीह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय,कुमारी रंजना अस्थाना, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, गिरिडीह, मिथिलेश कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,अलका हेंब्रम के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर महिलाओं से संबंधित ज्वलंत विषयों पर आम महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ तालमेल कर महिलाओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में आप सभी उपस्थित प्रतिभागियों को महिलाओं से संबंधित विषयों एवं उनको प्रदत संवैधानिक अधिकारों के बारे में प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम को अन्य कई न्यायिक अधिकारियों ने भी संबोधित किया और महिला सुरक्षा का अधिकार के मुद्दे पर अपनी बातें रखें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी महिला शिक्षक, सहिया दीदी, जेएसएलपीएस के सखी मंडल,के अलावे पारा लीगल वॉलिंटियर शालिनी प्रिया, दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, प्रदीप कुमार सहित न्यायालय कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।