गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में आगामी 14 नवंबर जवाहरलाल नेहरू के जयंती से 29 नवंबर तक चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान को लेकर एक विस्तृत बैठक हुई। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस बैठक में उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और जनता तक चलकर अपनी बातों को रखने का कार्यक्रम तय किया गया। जिसमें हर मोर्चे पर विफल केंद्र सरकार जिसमें मुख्य मुद्दा महंगाई जिसको लेकर यह सरकार सत्ता में आई है और महंगाई बेरोजगारी को खत्म करने में पूरी तरह से असफल रही है। बल्कि महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी सुरसा के मुंह की तरह बड़ी जा रही है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि आज पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य मीडिया के माध्यम से जिस तरह का जहर भरकर यह सरकार मुख्य मुद्दों जैसे महंगाई बेरोजगारी के अपने किए गए वादों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है।
इसी को लेकर हमें जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना है इस अवसर पर कार्यक्रम को नरेश वर्मा, सतीश केडिया, आलमगीर आलम, महमूद अली खान, अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष आदि ने भी संबोधित किया और अपनी अपनी समस्याएं और विचारों को रखा इस कार्यक्रम में राजेश तूरी, नागेश्वर दास, संतोष राय, सुलेमान अख्तर, जैनुल अंसारी, निषाद अहमद, मोहम्मद गुलाम गौस, सुमन खान, नदीम अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।