गिरिडीह सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर पंचायत के ग्रामीणों ने यहां आयोजित शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल में अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया।इस बाबत परसाटांड पंचायत के मुखिया ने कहा कि शिविर मे़ विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाये थे। e श्रम कार्ड स्टॉल,आंगनबाड़ी स्टॉल,कृषि स्टॉल,covid 19 वैक्सीन स्टॉल, उधोग विभाग आदि विभाग से स्टोल लगा था।जिससे ग्रामीणों को कृषि लोन,जमीन को ऑनलाइन इंट्री जैसे अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने शिविर में उपस्थित लाभुकों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यहां लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों को कोविड-19 टीका लेने के लिए भी प्रेरित किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, जिला परिषद सदस्य दीपा कुमारी बर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र कुमार वर्मा, स्थानीय मुखिया निर्मल महतो, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।