कोरोना संक्रमण से किशोरों व किशोरियों की बचाव को लेकर सोमवार से प्रारंभ किए गए वैक्सीनेशन ने पहले ही दिन रफ्तार पकड़ ली। जिले के 14 केंद्रों पर 1370 किशोरों व किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। नगर भवन गिरिडीह में 198, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिरिडीह में 41,
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवरी में 64, केबी हाई स्कूल डुमरी में 120, कुम्हरलालो हाई स्कूल पीरटांड़ में 233, अग्रवाल हाई स्कूल तिसरी में 78, घुटिया प्लस टू हाई स्कूल बेंगाबाद में 58, जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में 200, प्लस टू हाई स्कूल बिरनी में 71, हाई स्कूल बगोदर में 64, हाई स्कूल गावां में 22, सीएचसी राजधनवार में 75, सीएचसी जमुआ में 16 व हाई स्कूल सरिया में 130 किशोर व किशोरियों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।