धनबाद से गिरिडीह तक घने जंगलों से घिरी पहाड़ियों और नदियों के ऊपर से गुजरने वाली ट्रेन से सफर करने का ख्वाब देख रहे गिरिडीह और धनबाद के यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने धनबाद-गिरिडीह रेल लाइन प्रोजेक्ट चालू करने की घोषणा कर दी है। 70.70 किमी लंबी रेल लाइन का तकरीबन 50 किमी हिस्सा धनबाद जिले के अधीन होगा। इसमें से धनबाद संसदीय क्षेत्र के दायरे में 20 किमी लंबी लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
धनबाद से न्यू गिरिडीह के बीच पहला रेलवे स्टेशन गोविंदपुर होगा। गोविंदपुर से लाइन का विस्तार महाराजगंज तक होगा। महाराजगंज में भी स्टेशन विकसित होगा। महाराजगंज के बाद अगला स्टेशन टुंडी होगा। टुंडी के बाद जामताड़ा के फतेहपुर होकर उसरी फॉल और वहां से कोइमारा और फिर न्यू गिरिडीह तक पहुंचेगी। रेलवे की ओर से बताया गया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ स्वीकृत है। नई रेल लाइन निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।