गिरिडीह शहरी क्षेत्र में अब अवैध रूप से टोटो चलाने वालों की खैर नही। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में गिरिडीह ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाकर बिना लाइसेंस और बगैर रजिस्ट्रेशन के चलने वाले टोटो के खिलाफ कार्यवाही कर उनका चलाना काटा गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग टोटो चालकों का भी चालान काटा।
अभियान का नेतृत्व कर रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में टोटो की संख्या अचानक बढ़ गयी है जिसमे 50% से अधिक बगैर रजिस्ट्रेशन के टोटो है वहीं कई नाबालिग लड़के टोटो को चला रहे है जिसकी वजह से शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है। लगातार जागरूकता अभियान चलाकर इन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया परन्तु फिर भी ये लोग बगैर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के टोटो चला रहे थे। जिसके बाद एक अभियान चलाकर ऐसे टोटो चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है।