गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार को समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट/प्रगति प्रतिवेदन भेजना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पोषण सखी एवं समाज कल्याण में अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पोषण सखी से संबंध रिक्तियों को भरने हेतु किए जाने वाले प्रक्रिया में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि नवंबर महीने तक सेविका एवं सहायिका का मानदेय भुगतान किया जा चुका है तथा आवंटन दिसंबर 2021 में प्राप्त हुआ है।
बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय, चापाकल, पेयजल की उपलब्धता व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करें। साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय निर्माण, पेयजल आदि की समस्या आ रही है, उन्हें अतिशीघ्र दुरुस्त करें। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं।