गिरिडीह झारखण्ड

पानी की समस्या को लेकर गिरिडीह नगर निगम में हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Share This News

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 के लोगों वे सब्र का बांध आज टूट गया। वार्ड में पानी की घोर समस्या को लेकर वार्ड के लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुये हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बाबत बताया गया कि वार्ड नम्बर 18 के लोग पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड में पाइपलाइन बीछ गया है लेकिन अभी तक किसी को पानी नहीं मिल सकी है।

इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाया गया है लेकिन उनकी समस्याओ का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। इधर हँगामे की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस की टीम भी निगम पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई। लेकिन लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। इधर जब नगर निगम के सिटी मैनेजर मंजूर आलम ने लोगों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान कराने का आश्वाशन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए।