गिरिडीह झारखण्ड

होली व सब ए बारात को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन

Share This News

होली और सब ए बरात पर्व को लेकर गिरिडीह नगर थाना सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर विशालदीप खलकों की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ विशालदीप खलको के अलावे बीडीओ दिलीप महतो, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव समेत निगम के कई वार्ड पार्षद,स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान शांति पूर्वक और भाई चारे के साथ दोनों पर्व मनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताया गया। इस बाबत सदर एसडीओ ने कहा कि जिले वासियों से अपील है कि सारे रूल को फॉलो करते हुए सौहार्द माहौल में पर्व मनाएं और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइनो का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग रंग से होली नहीं खेलना चाहते हैं उन पर जबरदस्ती रंग ना लगाएं। ऐसे में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही जो शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राकेश मोदी, नवीन सिन्हा, सुमित कुमार, अजय कांत झा, संजीत सिंह पप्पू, दीपक शर्मा, नवीन सिन्हा,डिंपल साव, रितेश पांडेय, महमूद आलम, अशोक यादव, कमल सिंह, बुलंद अख्तर सैफ अली गुड्डू समेत कई नागरिक गण मौजूद थे।