गिरिडीह झारखण्ड

विधायक सुदिव्य सोनू के प्रयास से गिरिडीह को सोलर सिटी बनाने की दिशा में की गई पहल अब लाने लगी रंग

Share This News

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप परिवर्तित करने की दिशा में की गई पहल अब रंग लाने लगी है। सोलर सिटी योजना को मूर्तरूप देने की पहल ज्रेडा ने भी शुरू कर दी है। इसे लेकर ज्रेडा के निदेशक ने उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है।

कहा है कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत गिरिडीह शहर में विद्युत की मांग को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जाना है। गिरिडीह शहरी क्षेत्र में एक मेगावाट क्षमता की सोलर लाइट अर्थात छह हजार सोलर स्ट्रीट लाइट शहर के चौक-चौराहों, सामान्य स्थल, सामुदायिक स्थल और सड़कों के किनारे अधिष्ठापित करने का प्रस्ताव है।