गिरिडीह झारखण्ड

पूरे झारखंड में मार्च महीने में मई व जून जैसी गर्मी

Share This News

पिछले पांच साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्च महीने में अब तक पूरे झारखंड में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। 20 मार्च तक पूरा राज्य सूखा रहा। यही कारण है कि मार्च महीने में मई व जून जैसी गर्मी का अहसास हाे रहा है।

मार्च में ही भारतीय माैसम विज्ञान केंद्र, रांची काे चेतावनी जारी करना पड़ गया है कि साेमवार काे राज्य के गढ़वा, चतरा व लातेहार में हिट वेव यानी गर्म हवा, लू चलने के आसार हैं। पारा 40 डिग्री पहुंच जाएगा। पूरे राज्य में जाेरदार गर्मी पड़ रही है। दिन में चिलचिलाती धूप में एक मिनट खड़ा हाेना मुश्किल हाे गया है।

माैसम वैज्ञानिकाें की मानें, ताे अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे है, क्याेंकि 31 मार्च तक राजधानी सहित पूरे राज्य में कहीं बारिश की संभावना नहीं बन रही है। जब तक बारिश नहीं हाेगी, तब तक गर्मी से थाेड़ी भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

फिलहाल राज्य के कई हिस्साें में अगले तीन से चार दिनाें में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच जाएगा।