गिरिडीह में गर्मी लगातार अपने तेवर दिखा रही है। तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज होने से दिन व रात में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बुधवार को दिनभर उमस और चुभनवाली गर्मी ने लोगों को झुलसाए रखा। सीजन में पहली बार दिन का अधिकतम तापमान 40 पार रहा, जिस कारण दिनभर लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। वहीं, रात का तापमान भी बढ़कर 23 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम जानकारों की मानें तो दो-तीन दिन के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पूरे जिले में भीषण गर्मी, लू और तपिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। तेज गर्मी की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके रहे। जिसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार तथा लोगों की भीड़ से सदा गुलजार रहनेवाले शहर का मुख्य मार्ग दोपहर को वीरान रहा। तेज धूप से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझा। वहीं देर शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले।