खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

ईस्ट जॉन वेट्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह रहा दूसरे स्थान पर

Share This News

जमशेदपुर में खेले जा रहे ईस्ट जॉन वेट्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह और जमशेदपुर की मैच में गिरिडीह केवल 2 रन से हार गई,जमशेदपुर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी किया,जिसमे 20 ओवर में 9 विकेट पर 151रन बनाया, जिसमे कमल कुमार सिंह ने 42 रन बनाए वही सौभाग्य ने 32 रन का योगदान दिया,गिरिडीह के द्वारा अच्छी बोलिंग की गई, रमेश यादव को ईस्ट जॉन का बेस्ट कीपर का पुरुस्कार दिया गया वही उमेश राउत को इस मैच का बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार मिला,वही संतोष तिवारी,बबलू शर्मा,अमित रंगराजन को 2-2 विकेट मिला।

इधर बल्लेबाजी करने के लिए गिरिडीह टीम उतरी कीनन स्टेडियम में ,45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में,ओपनिंग करने गिरिडीह के कप्तान पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा व अमित रंगराजन, अमित रंगराजन दूसरे ओवर में ही केवल 6 रन बनाकर आउट हो गये जबकि राजेश सिन्हा ने अनुभव का परिचय देते हुए केवल 23 बॉल में 35 रन की पारी खेली,वही पूर्व रणजी प्लेयर संतोष तिवारी ने पारी को संभाल लिया केवल 17 गेंद में 30 रन का योगदान दिया,रमेश यादव ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और 32 रन का योगदान दिया ,पूर्व क्रिकेटर आभाष कुमार सिन्हा 3 रन,, पटेल कंडुलना 10 रन,मनीष सिंह 10,आलोक कुमार 12 ,रूपेश 7 रन का योगदान दिया,सब ने अच्छी पारी खेली,केवल 2 रन से गिरिडीह हार गई।
वेट्रेन क्रिकेटर काफी खुश नजर आए और गिरिडीह ही नहीं सभी टीम के खिलाड़ियों ने पूर्व रणजी प्लेयर अविनाश कुमार को बधाई दिया है,भविष्य में ऐसा गिरिडीह में करवाएंगे,श्री सिन्हा और संतोष तिवारी ने कहा कि जल्द गिरिडीह में पुराने प्लेयर को एकत्रित करेंगे और एक अच्छा प्रयास करेंगे।