गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट का आदेश- प्रशासन शिवलिंग वाली जगह को तुरंत सील करके उसे सुरक्षा में ले

Share This News

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसे लेकर हिंदू पक्ष के सदस्य ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी में जितना सोचा था उससे ज्यादा साक्ष्य मिले हैं। वहां बाबा मिल गए हैं। जिनकी नंदी प्रतीक्षा कर रहे थे। बता दें कि कल तक कोर्ट के सामने सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी होगी।

परिसर के अंदर सर्वे टीम को शिवलिंग मिला है। यह बात सामने आने के बाद वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील कर दें। वहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए। कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है। कोर्ट ने इन अधिकारियों को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी दी है। वहीं शिवलिंग मिलने की बात से मुस्लिम पक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि कल 17 मई को रिपोर्ट में साफ़ हो जाएगा। यह न्यायपालिका का विषय है। प्रतिवादी पक्ष के वकील ने सोहनलाल के दावे को गलत करार दिया है।